Paagalwords.blogspot.com: Love Shayari In Hindi
Latest Update
Loading...
Showing posts with label Love Shayari In Hindi. Show all posts
Showing posts with label Love Shayari In Hindi. Show all posts

Love shayari, Tu Hi Mil Jaye

तु ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा चला जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है! 💕

Tu hi mil jaye mujhe bas itna hi kafi hai,
Meri har saans ne yeh dua maangi hai,
Jaane kyun dil khincha jata hai teri taraf,
Kya tune bhi mujhe paane ki dua maangi hai. 💕

Sad Shayari, Zindagi ke kisi Mod Par

जिंदगी के किसी मोड़ पर अगर वो लौट भी आये तो क्या है,
वो लम्हात, वो जज्बात, वो अंदाज, तो ना अब लौटेंगे कभी…
क्योंकि हर किसी के नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें,
कुछ लोग दुनिया में आते हैं सिर्फ बदनाम करने के लिए….

Zindagi Ke Kisi Mod Par Agar Wo Laut Bhi Aaye To Kya Hai,
Wo Lamhaat, Wo Zazbaat, Wo Andaz, To NA lautenge kabhi,
kyunki har kisi ke nasib me kaha likhi hain chahte,
Kuch Log Duniya Me Aate Hain Sirf Badnaam Karne ke Liye...!!

Love Shayari, Ishq me koi khoj

इश्क़ में कोई खोज नहीं होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी 
मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी 
आँखों पर बोझ नहीं होती..!

मेरा हर लम्हा चुरा लिआ आपने,

आँखों को एक चाँद दिखा दिया आपने,

हमें जिन्दगी दी किसी और ने,

पर प्यार इतना देकर जीना सीखा दिया आपने।

मै खुद लिखता हूँ मोहब्बत
तुम आइने को संवार लो 

मै अपनी खुशबु बिखेर देता हूँ
तुम अपनी जुल्फों को सवार लो 

देखें कि जमाने में क्या गुल खिलाते हैं हम
अब तक तो दर्द को ही उगाते रहे हैं हम

कश्ती के मरासिम से दरिया में आ गए
वरना किनारों से ही दिल लगाते रहे हैं हम 

मुहब्बत की आग में जो जलके खाक हो चुके
उनमें भी कुछ धुएं को जगाते रहे हैं हम 

नहीं जानता बेवफाओं से क्या रिश्ता हमारा
अब तक तो उनसे फासले बनाते रहे हैं हम 

देखें कि जमाने में क्या गुल खिलाते हैं हम
अब तक तो दर्द को ही उगाते रहे हैं हम
.
कश्ती के मरासिम से दरिया में आ गए
वरना किनारों से ही दिल लगाते रहे हैं हम 
.
मुहब्बत की आग में जो जलके खाक हो चुके
उनमें भी कुछ धुएं को जगाते रहे हैं हम 
.
नहीं जानता बेवफाओं से क्या रिश्ता हमारा
अब तक तो उनसे फासले बनाते रहे हैं हम 
.

देखें कि जमाने में क्या गुल खिलाते हैं हम

अब तक तो दर्द को ही उगाते रहे हैं हम

कश्ती के मरासिम से दरिया में आ गए
वरना किनारों से ही दिल लगाते रहे हैं हम 

मुहब्बत की आग में जो जलके खाक हो चुके
उनमें भी कुछ धुएं को जगाते रहे हैं हम 

नहीं जानता बेवफाओं से क्या रिश्ता हमारा
अब तक तो उनसे फासले बनाते रहे हैं हम 


जो कागज़ पे लिख दूँ तारीफ तुम्हारी,
तो स्याही भी तेरे हुस्न की गुलाम हो जाए..

प्यार के नाम पर करते हैं फरेब, कुछ लोग
मोहब्बते मिट जाती हैं, नफरते रह जाती हैं

बिछड़ के भी नहीं जाती महक प्यार की कभी
कसक दिल में, बिस्तर में सलवटे रह जाती हैं

Yaad shayari, khusboo tere pyar ki

खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
साँस तो बहुत देर लेती है आने में,
हर साँस से पहले तेरी याद आ जाती है।

Love Shayari, Paas Rahne Ka Tareeka

Najar Se Door Rahkar Bhi
Kisi Ki Soch Me Rahna,
Kisi Ke Paas Rahne Ka
Tareeka Ho To Aisa Ho.
नजर से दूर रहकर भी
किसी की सोच में रहना,
किसी के पास रहने का
तरीका हो तो ऐसा हो।


Kiski Majaal Thi Jo
Humko Khareed Sakta Tha,
Hum Khud Hi Bik Gaye Hain
Khareedar Dekh Kar.
किसकी मजाल थी जो
हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं
खरीदार देख कर।

Mohabbat Khud Batati Hai
Kahan Kiska Thhikana Hai,
Kise Aankhon Mein Rakhna Hai
Kise Dil Mein Basana Hai.
मोहब्बत खुद बताती हैं
कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे ऑखों में रखना है
किसे दिल में बसाना है।

Love Shayari, Tere aane se mera

तेरे आने से मेरा हर पल खास हो जाता है
तेरी हंसी देख कर हर गम दूर हो जाता है
तेरे लिए  मांगता हु खुदा से हर रोज़ दुआ
तुझे पाकर मुझे हर ख़ुशी मिल गई है।

Tere aane se mera har pal khas ho jata hai,
teri hansi dekh kar har gam dur ho jata hai,
tere liye mangta hun khuda se har roj dua,
tujhe pakar mujhe har khushi mil gayi hai.

Love Shayari, tere har dukh ko

तेरे हर दुख को अपना बना लूँ ,
तेरे हर गम को दिल से लगा लूँ ,
मुझे करनी आती नहीं चोरी वरना,
मैं तेरी आँखों से हर आँसू चुरा लूँ " !!

Love Shayari In Hindi

रब करे ज़िन्दगी में ऐसा मुकाम 
आये। ...... 

मेरी रूह और जान आपके काम 
आये.......... 

हर दुआ में बस यही मांगते 
हैं रब से..... 

की अगले जनम में भी आपके नाम 
के साथ मेरा नाम आये। 

Love Shayari In Hindi, Nek Logon Ki Sangat

नेक लोगों की संगत से
हमेंशा भलाई ही मिलती है...!
क्योंकि...
हवा जब फूलों से गुज़रती है.,
तो वो भी खुश्बुदार हो जाती है...!

Whatsapp love shayari,Kash ke dard ko hamne

काश के दर्द को हमने इस कदर गले से लगाया न होता,
🙇««💞»» 🔯«»«»💠💔💠«»«»🔯««💞»» 🙇
राह चलता कोई अजनबी एक बार तो मुस्कुराया होता।
🙇««💞»» 🔯«»«»💠💔💠«»«»🔯««💞»» 🙇
तेरे प्यार के ग़म में युं गुमसुम न रहते हम,
🙇««💞»» 🔯«»«»💠💔💠«»«»🔯««💞»» 🙇
शायद आज किसीको हम पे भी प्यार आया होता।
🙇««💞»» 🔯«»«»💠💔💠«»«»🔯««💞»» 🙇
मेरे हाथों की लकीरों को तो बदल भी देता वो,
🙇««💞»» 🔯«»«»💠💔💠«»«»🔯««💞»» 🙇
काश तुमने अपने हाथों मे नाम मेरा लिखा होता।
🙇««💞»» 🔯«»«»💠💔💠«»«»🔯««💞»» 🙇
दुनिया की भीड़ में अक्सर तनहा न रहते हम,
🙇««💞»» 🔯«»«»💠💔💠«»«»🔯««💞»» 🙇
काश "प्रवीण" कि तरह तुमने भी प्यार निभाया होता।
🙇««💞»» 🔯«»«»💠💔💠«»«»🔯««💞»» 🙇
जिन्दगी की किताब के जब भी अतीत के पन्ने पलटे
जहेन में बस एक ही शब्द आया "काश"
🙇««💞»» 🔯«»«»💠💔💠«»«»🔯««💞»» 🙇

Whatsapp Love Shayari, Ye dil mujhse kahta hai

💗ये दिल मुझसे कहता है..💗
तुम हो इतनी हसीन कि चुरा लूँ तुम्हें,
ये दिल मुझसे कहता है..
💞०💠०((👸))०💠०💞
कोई देखे न इस नूर को सो छुपा लूँ तुम्हें,
ये दिल मुझसे कहता है..
💞०💠०((👸))०💠०💞
ख्वाहिशें जो भी है तुम्हारे पुरे कर दूँ मै आज,
ये दिल मुझसे कहता है..
💞०💠०((👸))०💠०💞
जो भी है ख्वाब तुम्हारे उनको जिंदगी बना दू आज,
ये दिल मुझसे कहता है..
💞०💠०((👸))०💠०💞
चाहे कितनी ही हों उलझनें, मन मुश्किलों में भले हो..
मै लाऊं मुस्कराहट तेरे चेहरे पे,
ये दिल मुझसे कहता है..
💞०💠०((👸))०💠०💞
तुम हो सबसे हसीं, मीठी मिश्री सी हो तुम..
करू तुमसे दीवानगी का इकरार,
ये दिल मुझसे कहता है।
💞०💠०((👸))०💠०💞
इस रंगीन दुनिया से तेरा रंग चुरा लूँ,
ये दिल मुझसे कहता है..
💞०💠०((👸))०💠०💞
अपने ख्वाब को हकीकत बना दूँ,
ये दिल मुझसे कहता है..
💞०💠०((👸))०💠०💞
हसरतें और भी है पर जी लूँ दो पल तुम्हारे साथ,
ये दिल मुझसे कहता है..
💞०💠०((👸))०💠०💞
तुम हो इतनी हसीन कि चुरा लूँ तुम्हें,
ये दिल मुझसे कहता है।
💞०💠०((👸))०💠०💞

Whatsapp Love Shayari, Jab Hathon me tere mehndi

जब हाथो में तेरे मेहँदी मेरे नाम की होगी....
जब हस्ती तेरी ओ जान मेरे बिन बेनाम सी होगी....
🔵=💠=🔴=>>{{🔷💑🔷}}<<=🔴=💠=🔵
वो दिन होगा जब सितारे भी ज़मी पे उतर आयेगे....
क्यूंकि सूरत मेरी जान की उस दिन चाँद सी होगी....
🔵=💠=🔴=>>{{🔷💑🔷}}<<=🔴=💠=🔵
ऐसे सजी होगी बनके दुल्हन मेरी जान उस दिन यारो....
जैसे मोतियों से सजी परी कोई परिष्टां की होगी....
🔵=💠=🔴=>>{{🔷💑🔷}}<<=🔴=💠=🔵
उस दिन न खिले गुलाब तो यारो अफ़सोस न करना....
क्यूंकी कालिया भी गुलाब की उस दिन परेशान सी होगी....
🔵=💠=🔴=>>{{🔷💑🔷}}<<=🔴=💠=🔵
लिख दिया जायेगा मुक़द्दर उसका उस दिन मेरे हाथ....
वो घड़िया मेरी जान के लिए सच में इन्तेक़ाम की होगी....
🔵=💠=🔴=>>{{🔷💑🔷}}<<=🔴=💠=🔵
उस दिन गर कोई पूछे मुझसे बताओ जन्नत की हुर्र देखि है....
तो में कहूँगा हो न हो पर वो बिलकुल मेरी जान सी होगी......
🔵=💠=🔴=>>{{🔷💑🔷}}<<=🔴=💠=🔵
यह बात आँखों में अश्कों के मोती भर कर कहता हूँ.....
हमें है जिस पर खुद से ज़्यादा ऐतबार वह तुम ही हो.......
🔵=💠=🔴=>>{{🔷💑🔷}}<<=🔴=💠=🔵

Whatsapp love Shayri, Tum ZaruRat ho

तुम जरूरत हो, ख्वाहिश हो, आदत हो या हो कोई कमजोरी,
🔯💎💠💎🔯💎💠💎💞💎💠💎🔯💎💠💎🔯
जो भी हो इस बदले अंदाज़ का राज हो तुम,
🔯💎💠💎🔯💎💞💎🔯💎🅿💎🔯
इस मुस्कान के पीछे नाम हो तुम,
🔯💎💠💎🔯💞🔯💎💠💎🔯
मेरा इंतज़ार मेरा ख्वाब हो तुम।।
🔯💎💠💎🔯💞🔯💎💠💎🔯
मेरी उलझन को जो सुलझाये वो डोर हो तुम,
🔯💎💠💎🔯💎💞💎🔯💎💠💎🔯
मेरे शब्द मेरे बोल हो तुम,
🔯💎💠🔯💞🔯💠💎🔯
मुझे नहीं पता कि कैसी आदत कैसी जरूरत हो तुम,
🔯💎💠💎🔯💎💞💎🔯💎💠💎🔯
मै खुश हूँ की मेरी सिर्फ मेरी हो तुम।।
🔯💎💠🔯💞🔯💠💎🔯

Featured

[Featured][recentbylabel2]

Featured

[Featured][recentbylabel2]
Notification
Hello! HindiFiles welcomes you. But @ This time we maintains www.hindifiles.com. So Browse Later...
Done