"#जीवन एक "प्रतिध्वनि" है।
यहाँ सब कुछ वापस लौटकर आ जाता है
अच्छा,बुरा,झूठ,सच
अतः दुनिया को आप सबसे #अच्छा देने का #प्रयास करें।
#सुप्रभात💐
*आहिस्ता चल जिंदगी,अभी*
*कई कर्ज चुकाना बाकी है*
*कुछ दर्द मिटाना बाकी है*
*कुछ फर्ज निभाना बाकी है*
*रफ़्तार में तेरे चलने से*
*कुछ रूठ गए कुछ छूट गए*
*रूठों को मनाना बाकी है*
*रोतों को हँसाना बाकी है*
*कुछ रिश्ते बनकर ,टूट गए*
*कुछ जुड़ते -जुड़ते छूट गए*
*उन टूटे -छूटे रिश्तों के*
*जख्मों को मिटाना बाकी है*
*कुछ हसरतें अभी अधूरी हैं*
*कुछ काम भी और जरूरी हैं*
*जीवन की उलझ पहेली को*
*पूरा सुलझाना बाकी है*
*जब साँसों को थम जाना है*
*फिर क्या खोना ,क्या पाना है*
*पर मन के जिद्दी बच्चे को*
*यह बात बताना बाकी है*
*आहिस्ता चल जिंदगी ,अभी*
*कई कर्ज चुकाना बाकी है*
*कुछ दर्द मिटाना बाकी है*
*कुछ फर्ज निभाना बाकी है !*
🌷🌷Good morning🌷🌷
🌹🌿🌹🌿🌺🌿🌹🌿🌹🌿🌹....
*पेड़ कभी भी डाली*
*काटने से नहीं सुखता,*
*पेड़ हमेशा जड़ काटने से*
*सूखता हैं….*
*वैसे ही इंसान अपने*
*कर्म से ही नहीं बल्कि अपनी*
*छोटी सोच और गलत*
*व्यवहार से हारता हैं.....✍*
*किसीने खुब सही कहा है ....*
*खुशीयॉ आये जिंदगी मै तो*
*चख लेना मिठाई समझ कर🍥 ....*
*जब गम आये तो वो भी*
*कभी खा लेना दवाई समझ कर*
🌹💐GOOD MORNING 💐🌹