Jokes k baap
मेरे घर में तो पहले ही GST लगी हुई है। बीवी 1600 का सूट लाती है और 2000 का लाई हूँ बताती है।
😂😂😂😂😂
भारतीय इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि, एक पूर्व रेलमंत्री की रेल बनाई जा रही है। लालू जी!
खबर और राजनीति
लाख टके की बात, हँसते रहिये हँसाते रहिये; जब तक यमराज का भैंसा आपको ढूँढ न ले।
😂😂😂😂😂
पाँचों उंगलियाँ कभी बराबर नहीं होती, लेकिन खाने के लिए सब एक हो जाती हैं। चटोरी कहीं की!
😂😂😂😂😂😂
भारत में दो ही बिस्किट बनाने वाली कंपनियाँ Famous हैं: 1. मारी गोल्ड 2. पारले जी एक कप में जाता नहीं, दूसरा कप में जाता है तो वापस आता नहीं।
😂😂😂😂😂
मोहब्बत और कुछ करे या ना करे, मोबाइल ज़रूर साइलेंट करवा देती है।
😂😂😂😂😂
बहुत कोशिश की लेकिन Google Map अभी तक नहीं बता पाया कि, प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया।
😂😂😂😂😂😂
बचपन में मास्टर जी से हाथ में इतने डंडे खाएँ हैं कि, हाथों में Girlfriend वाली लाइन ही मिट गई है।
--😂😂😂😂😂--
पत्नी: अजी सुनिए, ये Complete और Finish में क्या फर्क होता है? पति: अगर शादी सही लड़की से हो गयी तो समझो ज़िंदगी Complete और अगर गलत लड़की से हो गयी तो समझो कि ज़िंदगी Finish!
😂😂😂😂😂😂
टीचर: बताओ अकबर का जन्म कब और कहाँ हुआ?
पप्पू: मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूँ, डिलवरी थोड़ी कराता फिरूँ😂😂😂
If you smiling then share it