जख्मों को हवा दोगे तो मेरी #याद आयेगी ।
किसी को भी दगा दोगे मेरी याद आयेगी ।
खीचोगे रेत पे मेरी तसवीर बार बार।
फिर उसको मिटाओगे मेरी याद आयेगीं ।
दारिया के बहते पानी मे परछाईं देखकर ।
जुलफो को सवारोगे मेरी याद आयेगी ।
किसी को भी दगा.........
बेचैन होके यादो से मेरी कभी कभी
चाहोगे ना भूलोगे मेरी याद आयेगी ।
किसी को भी दगा दोगे मेरी याद आये गी
जख्मों को हवा दोगे तो मेरी याद आयेगी ।