क्यूँ ताजगी सी है हवाओं पर ....
क्यूँ बिछी है नजरें राहों पर ....
क्यूँ इन्तजार की इन्तहां हो गयी है ....
लगता है बेमोसम बरसात आ गयी है ॥
क्यूँ महकते ही पत्ते शाखों पर .....
क्यूँ लहराती है जुल्फें शानो पर .....
क्यूँ छलकता है दिल हरदम .....
लगता है तेरे आने की दस्तक आ गयी है..
Tags:
Love Poem,
Love-Romantic,
Poetry SMS Hindi