Whatsapp general knowledge best messege - Paagalwords.blogspot.com
Latest Update
Loading...

Whatsapp general knowledge best messege


*सामान्य ज्ञान ग्रुप*
*////////////////////*

*Q 1: भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम :*

Trick – "पुत्र अडा डैड फसा"

पुत्र – पुर्तगाली(1498)

अ – अंग्रेज(1600)

डा – डच(1602)

डैड – डैनिस(1616)

फ – फ्रांसीसी(1664)

सा – स्वीडिश(1731)

*Q 2: प्रमुख ठंडी जलधाराऐं*

Trick – "हम बोले ग्रीन बगुला क्यों केला FAK (फ़ेंक) रहा है"

हम बो – हम्बोल्ट की धारा

ले – लेब्रोडोर की धारा

ग्रीन – ग्रीनलैंड की धारा

बगुला – बेंगुऐला की धारा

क्यों – क्युराइल की धारा

केला – कैलीफ़ोर्निया की धारा

F - फ़ाकलैंड की धारा

A - आखोस्टक की धारा

K - कनारी की धारा

इस तरह आपको ठंडी जलधाराऐं याद हो जाऐंगी और बाकी बची हुई जलधाराऐं गरम होंगी !!

*Q 3: क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य*

Trick – "राम महान है आप"

रा -राजस्थान

म -मध्य प्रदेश

महान -महाराष्ट्र

आप -आंध्र प्रदेश

*Q 4: दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति*

अब तक केवल चार लोग ही दो बार नोबेल पुरस्कार जीत पाये हैं

1.मेडम क्यूरी-वर्ष 1903 में रेडियो सक्रियता की खोज के लिये और वर्ष 1911 में शुद्ध रेडियम के निष्कर्षण के लिये

2.लीनस पोंलींग - वर्ष 1954 में हेब्रिडडाइज्ड के सिद्धान्त के लिए और वर्ष 1962 में नाभिकीय प्रयोग निषेध सन्धि एक्टिविज्म के लिए

3.जॉन बारडीन - वर्ष 1956 में ट्रांजिस्टर के अविष्कार के लिए और वर्ष 1972 मैं अतिचालकता के सिद्धान्त के लिए

4.फ्रेडरिक सेंगर - वर्ष 1958 में इन्सुलिन मोलिक्यूल की संरचना के लिए वर्ष 1980 में वायरस न्यूक्लियोटाइड की सिक्वेंकसिंग के लिए

Trick - "मैडम और जॉन फ्रेंड ली है"

मैडम — — मैडम क्यूरी

और — — (साइलेंट)

जॉ न— — जॉन बारडिन

फ्रेंड — — फ्रेडरिक सेंगर

ली — — लीनस पोलिंग

है — — साइलेंट

*Q 5: मान बुकर पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें*

Trick – " बीस AKA ( आका=मालिक ) "

बी - बी एस नायपाल(1971-In a free state)

स - सलमान रश्दी (1981-Midnight children)

A - अरुंधती राय(1997-The god of small things)

K - किरण देसाई(2006-The inheritence of loss)

A - अरबिंद अडिगा(2008-The white tiger)

*Q 6: विश्व के प्रमुख बडे मरुस्थल (घटते क्रम में)*

Trick – "SAAM काली"

S -सहारा मरुस्थल (अफ़्रीका महादीप)

A -आस्ट्रेलिया मरुस्थल (आस्ट्रेलिया महादीप)

A -अरबियन मरुस्थल (अरब प्रायदीप)

M -मंगोलिया मरुस्थल (एशिया व रुस के बीच)

काली -कालाहारी मरुस्थल (अफ़्रीका महादीप)

Note – थार मरुस्थल भारत का सबसे बडा व देश का 10वे नंबर का मरुस्थल है

*Q 7: भारत के 7 केंद्र शासित प्रदेश*

Trick – "चलो दिल दे दो आप"

च – चंडीगड

लो – लक्षदीप

दिल – दिल्ली

दे – दमन एवं दीप

दो – दादर एवं नागर हवेली

आ – अंडबान ब निकोबार दीप समूह

प – पांडिचेरी

*Q 8: प्रमुख वलित पर्वत*

Trick – "यु आर ए हिमालय"

यु -युराल

आ -आल्पस पर्वत

र -रॉकी

ए -एण्डीज

हिमालय

*Q 9: जनसंख्या के अनुसार देशों का घटता क्रम*

Trick – "CIA और IB पाकिस्तान गये"

C -चीन

I -इंडिया

A -अमेरिका

I -इंडोनेशिया

B -ब्राजील

पाकिस्तान

*Q 10: भारत की विश्व सुंदरियां*

Trick – "RAD UP"

R – रीता फारिया(1966)

A – एश्वर्या राय

D – डायना हैडन

U – युक्ता मुखी

P – प्रियंका चोपडा(2000)

*Q 11: राज्यों का गठन(क्रमशः)*

Trick – "आम गुनाह ही मेघ मंत्र सी गर्मी(GARMI)दे सकता है"

आ -आंध्र प्रदेश(1953)

म -महाराष्ट्र(1960)

गु -गुजरात(1960)

ना -नागालैंड(1963)

ह -हरियाणा(1966)

ही -हिमाचल प्रदेश(1971)

मेघ –मेघालय(1972)

मं -मणिपुर(1972)

त्र -त्रिपुरा(1972)

सी -सिक्किम(1975)

G -गोआ(1987)

AR -अरुणाचल प्रदेश(1987)

MI -मिजोरम(1987)

*Q 12: विधान परिषद वाले राज्य:*

Trick - "यूज आम बिकते" हैं

यू- यूपी (उत्तर प्रदेश)

ज- जम्मू एवं कश्मीर

आ- आन्ध्र प्रदेश

म- महाराष्ट्र

बि- बिहार

क- कर्नाटक

ते- तेलंगाना

*Q13. पाकिस्तान से सटे भारत के राज्य की Trick : “पंगुराज"*

पं – पंजाब

गु – गुजरात

रा – राजस्थान

ज – जम्मुकश्मीर

*Q14. मध्‍य प्रदेश से सटे हुए राज्‍य :*

Trick “गुम छउरा”

गु - गुजरात

म - महाराष्‍ट्र

छ - छतीसगढ.

उ - उत्‍तर प्रदेश

रा - राजस्‍‍थान

*Q15.राष्ट्रीय खेल*
Trick “अबे इक चींटे ने गिल्ली बल्ला खेला”

अ------यानि अमेरिका

बे------यानि बेसबॉल यानि अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल है।

इ------यानि इंग्लैंड

क------यानि क्रिकेट यानि इंग्लैंड का क्रिकेट

ची-----यानी चीन

टे------यानि टेबल टेनिस यानि चीन का टेबल टेनिस

ने-----यानि नेपाल

गिल्ली बल्ला--------यानि नेपाल का गिल्ली बल्ला

*Q16. SAARC में शामिल देश*
“MBBS PINA”

M = Maldives

B = Bangladesh

B = Bhutan

S = SriLanka

P = Pakistan

I = India

N = Nepal

A = Afghanistan

*Q17. भारतीय नदियोंकी ऐसी Trick जो एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन जगह करेगी काम..!!*

Tick - "समानता".

स= साबरमती नदी

मा= माहीनदी

न= नर्मदा नदी

ता= ताप्ती नदी

Trick के कार्य -

(1) दोस्तों यही वो भारतीय नदियाँ हैं जो पश्चिम की ओर बहती हैं, बाकि सब पूरब की तरफ बहती है।

(2) यही वो नदियाँहैं जो खम्बातकी खाड़ी मेंगिरतीहैं।

(3) और दोस्तों बाद की केवल दो नदियां,नर्मदा और ताप्ती ही वो नदियां है जो डेल्टा नही बनाती है, बाकि सब नदी डेल्टा बनाती है।

*Q18. मैथलीशरण गुप्त की रचनाऐं*

Trick – "जय भाषा"

ज –जयद्रथ वध

य –यशोधरा

भा –भारत भारती

सा –साकेत

*Q19. भारत के लौह स्पात कारखाने व देश जिनकी सहायता से वो स्थापित हुए*

Trick – "वो भीरु राज दुबे है"

वो भीरु

(वो)बोकारो स्टील प्लांट –रुस(रु)

(भी)भिलाई स्टील प्लांट –रुस(रु)

राज

(रा)राउरकेरा –जर्मनी(ज)

दुबे

(दु)दुर्गापुर - ब्रिटेन(बे)

*Q20. तुलसीदास जी की रचनाऐं*

Trick – "दो कवि राह में गीत गाते है"

दो - दोहावली

कवि- कवितावली

रा - रामचरित मानस

ह - हनुमान चालीसा

गीत –गीतावली

*Q21. विश्व के प्रमुख लौह ईस्पात औधोगिक नगर*

trick: बच्चे को ऐसे PIT-O

ब-बर्मिँघम

चे-चेलियाबिँस्क

को-कोबे

ऐसे-ऐसेन

PIT-पिट्सबर्ग

O- ओसाका

*Q22. विश्व के प्रमुख जहाज निर्माण औधोगिक नगर*

TRICK: वेल प्ले बॅ।ल नागोया IN ग्लासगो

वेल-वेलफास्ट

प्ले-प्लेमाउथ

बॅ।ल-बॅ।ल्डीवोस्टक

नागोया-नागोया

IN-SILENT

*Q23. ग्लासगो-ग्लासगो भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम(क्रमशः)*

Trick – "पुत्र अडा डैड फसा"

पुत्र – पुर्तगाली(1498)

अ – अंग्रेज(1600)

डा – डच(1602)

डैड – डैनिस(1616)

फ – फ्रांसीसी(1664)

सा – स्वीडिश(1731)

*Q24. जुट उत्पादन करने वाले राज्य:-*

TRICK: "MOJ me MA BAP"

M –Meghalaya मेघालय

O – Odisha ओड़ीसा

J – Jute जुट

M – Maharashtra महाराष्ट्र

A – Asam असाम

B – Bihar बिहार

A – Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश

P- Paschim Bengal(west Bengal)पशि्चम बंगाल

*Q25. सभी मुग़ल बादशाह के नाम*

TRICK: "BHAJI SABJI FOR MAA SHAB"

B = बाबर

H = हुमाय

A = अकबर

JI = जहाँगीर

S = शाहजहाँ

A = औरंगजेब

B = बहादुरशाह

JI = जहाँदरशाह

FOR = फर्रूखशियर

M = मुहम्मद शाह

A = अहमद शाह

A = आलमगीर (द्वितीय)

SH = शाह आलम(द्वितीय)

A = अकबर (द्वितीय)

B = बहादुर शाह जफर

*Q26. मान बुकर पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें*

Trick – “बीस AKA(आका=मालिक)”

बी - बी एस नायपाल(1971-In a free state)

स - सलमान रश्दी(1981-Midnight children)

A - अरुंधती राय(1997-The god of small things)

K - किरण देसाई(2006-The inheritence of loss)

A - अरबिंद अडिगा(2008-The white tiger)

*Q27. मुख्य 9 नदियोँ की है जो "अरब सागर" मेँ गिरती है।*

*Trick- "सालू की माँ भानमती सोजा"

Fact- की, मती Silent word है

सा+लू=

*सा=साबरमती

*लू=लूनी

की=Silent word

माँ-

*माँ=माँडवी

*मा=माही

भा+न+मती=

*भा=भारतपुझा/ पोन्नानी नदी (केरल की सबसे लंबी नदी)

*न=नर्मदा

*मती=Silent word

सो+जा=

*सो=सोम

*जा=जाखम, जवाई

1. साबरमती

2. लूनी

3. माँडवी

4. माही

5. भारतपुझा या पोन्नानी

6. नर्मदा

7. सोम

8. जाखम

9. जवाई

यह सभी 9 नदियाँ "अरब सागर" मेँ जाकर गिरती है और इनके अलावा जो भी "गैर हिमालयी नदियाँ" बची है वह सभी बंगाल की खाड़ी मेँ जाकर गिरती है।

*Q28. भारत की स्थल सीमा पर पड़ोसी देश:-*

TRICK — “बचपन मेँ MBA किया”

ब——-बंग्लादेश———(4,096KM)

च——-चीन————-(3,917KM)

प——-पाकिस्तान——-(3,310KM)

न——-नेपाल————(1,752KM).

मेँ——-(silent)

M——-म्यामार———-(1,458KM)

B——–भूटान———–(587KM)

A——–अफगानिस्तान–(80KM) किया—(silent)

*Q29. विश्व विरासत मे शामिल राजस्थान के 6 दुर्ग*

TRICK :- “चीकु गाजर आम”

1. चि – चित्तौड़

2. कु – कुंभलगढ राजसंमद

3. गा – गागरोन झालावाड़

4. ज – जैसलमेर सोनार

5. र – रणथम्भौर स॰माधोपुर

6. आम – आमेर जयपुर

*Q30. Central Government's Tax*

TRICK:-(सीधा आ नीचे उतर कर उसकी तो)

सी=सीमाकर

ध=धनकर

आ=आयकर

नी=निगमकर

चे=silent

उतरकर=उतराधिकारीकर

उ=उपहारकर

स=संपतिकर

की=कृषिधन पर कर

☀  *बोधिधर्मन*  ☀
➖➖-➖-➖➖

  आज हम अपनी सभ्यता और संस्कृति को पूर्ण रुप से भूल चुके हैं । जिस संस्कृति को हम लोग भूल रहे हैं और जिन मूल्यों को हम खो चुके हैं, उनको अपनाकर अनेकों देश आज विकसित अवस्था में हैं ।

  आज जिस मार्शल आर्ट की कला को हम सीखने के लिए लालायित रहते हैं, उसके बारे में हम यही सोचते हैं कि यह विद्या तो चीन की देन है । जबकि हकीक़त इसके उल्ट है, इस (विद्या) कला का ज्ञान चीन ने नहीं, बल्कि चीन के साथ पूरे विश्व को भारत ने दिया था । लेकिन विडम्बना यह है कि इस विद्या के जन्मदाता का नाम ही हमने आज तक नहीं सुना ।

  पश्चिम और दुनिया के अन्य देशों में मार्शल आर्ट को चर्चित करने का श्रेय काफी हद तक स्वर्गीय ब्रूस ली को दिया जाता है । बाद में 1960 और 1970 के दशक में मार्शल कलाकार और हॉलीवुड अभिनेता ब्रूस ली से प्रभावित मीडिया की दिलचस्पी मार्शल आर्ट के प्रति देखी गई । एशियाई और हॉलीवुड मार्शल आर्ट फिल्मों को भी आंशिक रुप से इसका श्रेय दिया जाता है । जहाँ जैकी-चेन और जेट-ली जैसे प्रख्यात फिल्मी हस्तियों को हाल के वर्षों में चीनी मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार माना जाता है ।

  मार्शल आर्ट में सबसे अच्छी विद्या मानी जाती है *कुंग्फु* और इसको सिखाने का सबसे अच्छा विद्यालय माना जाता है *सओलिन मन्दिर* जो चीन में स्थित है । आपको यह जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि इस विद्यालय की आधारशिला रखने वाले और चीन को इस कला का ज्ञान देने वाले भारतीय थे । उस भारतीय का नाम था - *बोधिधर्मन* ।

  550 ई.पूर्व *दक्षिण भारत के पल्लव वंश के राजकुमार बोधिधर्मन* (जिन्हे धरुमा नाम से भी पुकारा गया) नाम के भिक्षु बन गए । *बोधिधर्मन* आत्मरक्षा कला के अलावा एक महान चिकित्सक भी थे । उन्होंने अपने ग्रन्थ में डीएनए के माध्यम से बीमारियों को ठीक करने की विधि के बारे में भी आज से 1600 साल पहले बता दिया था । 'बोधिधर्मन' के माध्यम से ही चीन, जापान और कोरिया में बौद्ध धर्म का विस्तार हुआ था, 520 से 526 ईश्वी में उन्होंने चीन जाकर *ध्यान संप्रदाय* की नींव रखी । जिसे च्यान या झेन कहते हैं ।

  ओशो रजनीश ने बोधिधर्मन के बारे में बहुत कुछ कहा है । माना जाता है कि यह भिक्षु दक्षिण भारत के कांचीपुरम के राजा सुगंध के तीसरे पुत्र थे । बौद्ध धर्म के ज्ञान को भगवान बुद्ध ने महाकश्यप से कहा । महाकश्यप ने आनन्द से और इस तरह यह ज्ञान चलकर आगे बोधिधर्मन तक आया । बोधिधर्मन उक्त ज्ञान व गुरु शिष्य परम्परा के अट्ठाइसवें गुरु थे ।

  उत्तरी चीन के तत्कालीन राजा बू-ति बोधिधर्मन से प्रभावित थे । बू-ति के निमन्त्रण पर बोधिधर्मन की उनसे नान-किंग में भेंट हुई । यहीं पर नौ वर्ष तक रहते हुए बोधिधर्मन ने ध्यान का प्रचार प्रसार किया । माना जाता है कि बोधिधर्मन जब तक चीन में रहे मौन ही रहे और मौन रहकर ही उन्होंने 'ध्यान सम्प्रदाय' की स्थापना कर ध्यान के रहस्यों को बताया । बाद में उन्होंने कुछ योग्य व्यक्तियों को चुना और अपने मन से उनके मन को बिना कुछ बोले शिक्षित किया । इसे हम मानसिक संवाद भी कह सकते हैं । यही 'ध्यान सम्प्रदाय' कोरिया और जापान में जाकर विकसित हुआ ।

  बोधिधर्मन के प्रथम शिष्य और उत्तराधिकारी का नाम शैन-क्कंग था, जिसे शिष्य बनने के बाद उन्होंने *हुई-के* नाम दिया । पहले वह कन्फ्यूशस मत का अनुयायी था । बोधिधर्मन की कीर्ति सुनकर वह उनका शिष्य बनने के लिए आया था । बोधिधर्मन का कोई ग्रंथ नहीं है, लेकिन 'ध्यान सम्प्रदाय' की इतिहास पुस्तकों में उनके कुछ वचनों का उल्लेख मिलता है ।

  मार्शल आर्ट या लड़ाई की कलाएं विधिबद्ध अभ्यास की प्रणाली और बचाव के लिए प्रशिक्षण की परम्पराएं हैं । सभी मार्शल आर्ट्स का एक समान उद्देश्य है - ख़ुद की या दूसरों की किसी शारीरिक ख़तरे से रक्षा । इसके अलावा कुछ मार्शल आर्ट को जहाँ एक ओर आस्था जैसे हिन्दू धर्म, बौद्ध धर्म, दाओवाद, कन्फ्यूशीवाद या शिन्टो से जोड़ा जाता है, वहीं दूसरी ओर मार्शल आर्ट सम्मान के एक विशेष नियम का पालन करती हैं । मार्शल आर्ट को विज्ञान और कला दोनों माना जाता है । मार्शल के गुण अनुशासन, विनम्रता, संयम और सम्मान इसी दर्शन शास्त्री बोधिधर्मन की देन माने जाते हैं । इसीलिए नैतिक आचरण और आत्मानुशासन पुरातन काल से ही मार्शल अभ्यास का हिस्सा बन गई । इसी विषय पर हाल ही में एक फिल्म *चेन्नई V/s चाईना* भी आई थी ।

♻♻♻♻

Notification
Hello! HindiFiles welcomes you. But @ This time we maintains www.hindifiles.com. So Browse Later...
Done